भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु अपने शानदार खेल की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.
लेकिन इस बार सिंधु अपने फैशन सेंस की वजह से खासी चर्चा में हैं.
पीवी सिंधु ने दिवाली की अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वो ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं.
सिंधु ने मिंट ग्रीन कलर का लंहगा पहन रखा है, लाइट मेकअप उनकी खुबसूरती में और चार चांद लगा रहा है.
इसके अलावा पीवी सिंधु का एक इंस्टाग्राम रील भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘सीके द फर्स्ट’सॉन्ग पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
सिंधु के इस लुक को बेहद पसंद किया जा रहा है, उनके फैंस उन्हें क्वीन कहने लगे हैं.
हाल ही में सिंधु को पद्म भूषण अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 8 नवंबर को दिल्ली में पीवी सिंधु को पद्म भूषण पुरस्कार दिया.
सिंधु पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जो लगातार दो ओलपिंक मेडल अपने नाम किया है.