बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने साउथ कोरियाई कोच पार्क ताए-संग से किनारा कर लिया है.
PIC: Getty Imagesपार्क ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है.
पार्क ने कहा कि वह सिंधु के हालिया समय में खराब प्रदर्शनों की जिम्मेदारी लेते हैं.
सिंधु ने पार्क के मार्गदर्शन में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीता था.
पीवी सिंधु अब मलेशिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हाफिज हाशिम से ट्रेनिंग लेंगी.
सिंधु के पहले कोच पुलेला गोपीचंद थे लेकिन 2019 में उन्होंने इस भारतीय दिग्गज का साथ छोड़ दिया था.
हाफिज हाशिम ने हैदराबाद स्थित सुचित्रा अकादमी के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है.