दुल्हन बनेंगी 2 बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु... जानिए कब-कहां होगी शादी

02 Dec 2024

दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

पीवी सिंधु की शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी. स्टार शटलर हैदराबाद के वेंकट दत्ता साई. पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना ने यह खुलासा किया है.

पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं. पिता रमना ने बताया कि रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा.

बता दें कि पीवी सिंधु ने हाल ही में लखनऊ में हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल में खिताब जीता था. उन्होंने 2019 में गोल्ड समेत वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कुल 6 मेडल जीते हैं.

इस चैम्पियन ने रियो 2016 और टोक्यो 2020 ओलंपिक में लगातार मेडल जीते. पीवी सिंधु ने रियो में सिल्वर और टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीता था.

सिंधू के पिता ने बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ. यही शादी का समय था, क्योंकि जनवरी से सिंधू व्यस्त हैं. 

पिता ने बताया कि 22 दिसंबर को शादी समारोह होगा. रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा. शादी से जुड़े प्रोग्राम 20 दिसंबर से शुरू होंगे.