वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने शुरुआती सभी 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपना छठा मैच श्रीलंका के खिलाफ 2 नवंबर को मुंबई में खेला, जो 302 रनों से जीत लिया.
इसके बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से मैच खेलना है, जो 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
इस मैच से पहले स्टार अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डिकॉक ने अपने जबरदस्त फॉर्म से भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.
विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 7 मैच खेले, जिसमें 77.85 के शानदार औसत से 545 रन बनाए हैं.
डिकॉक ने इन 7 मैचों में 4 शतक लगाए हैं. साथ ही 18 छक्के और 54 चौके भी जड़े. उनका बेस्ट स्कोर 174 रनों का रहा है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भी डिकॉक ने 116 गेंदों पर 114 रनों की धांसू पारी खेली. इस दौरान 3 छक्के और 10 चौके जमाए.
ऐसे में यदि रोहित एंड टीम को साउथ अफ्रीका से निपटना है, तो डिकॉक, रसी वेन डेर डुसेन और एडेन मार्करम के खिलाफ धांसू प्लानिंग करनी होगी.