9 छक्के और शतक... इस क्रिकेटर ने CPL में काटा गदर, बना ये रिकॉर्ड

15 Sep 2024

Credit: CPL/Fancode/Getty iMages

कैरिबयन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 में साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर क्विंटन डिकॉक का जलवा देखने को मिला है.

डिकॉक इस टूर्नामेंट में बारबाडोस रॉयल्स का पार्ट हैं. गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलफ डिकॉक ने यादगार शतक लगाया.

विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक ने 68 गेंदों पर 115 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 8 चौके लगाए.

CPL में बारबाडोस रॉयल्स के किसी खिलाड़ी का ये सर्वोच्च स्कोर रहा. इससे पहले ये रिकॉर्ड ड्वेन स्मिथ के नाम था, जिन्होंने 110* रन बनाए थे. 

स्मिथ ने 2021 के सीजन में सेंट लूसिया जॉक्स के खिलाफ ये पारी खेली थी. तब बारबोडस रॉयल्स का नाम बारबोडस ट्राइडेंट्स हुआ करता था.

14 सितंबर को केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मुकाबले में बारबोडस रॉयल्स ने 20 ओवर्स में 6 विकेट पर 205 रन बनाए.

जवाब में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम पांच विकेट पर 173 रन ही बना पाई और उसे 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा.