15 सेकंड भी सब्र नहीं कर सका BCCI... अश्विन के 500 विकेट पर अब हो रही फजीहत

05 Feb 2024

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया.

इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने तीसरे दिन ही इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया था.

चौथे दिन इंग्लैंड टीम ने यह मैच 106 रनों से गंवा दिया. एक समय इंग्लिश टीम 220 रनों पर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए थे.

इस दौरान स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने 3 विकेट पूरे कर लिए थे. साथ ही उन्हें 500 टेस्ट विकेट पूरे करने में 1 सफलता चाहिए थी.

अश्विन ने इसी दौरान 63वें ओवर की 5वीं बॉल पर टॉम हार्टली को कैच आउट कराया. इसी दौरान BCCI और फैन्स काफी खुश हो गए.

हार्टली के पास आउट देने के बाद 15 सेकंड के अंदर DRS लेने का मौका था. उन्होंने ऐसा किया और DRS में वो बच भी गए.

मगर बीसीसीआई और कुछ फैन्स इतने उत्साहित नजर आए कि उन्होंने 15 सेकंड यानी DRS का इंतजार नहीं किया और 500 विकेट के लिए अश्विन को बधाई भी दे दी.

हालांकि बीसीसीआई ने अपनी पोस्ट हटा ली, लेकिन तब तक उसकी फजीहत हो चुकी थी. फैन्स ने उनको जमकर ट्रोल किया.