19 Dec 2024
भारतीय टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने फैन्स को बड़ा झटका दिया है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
अश्विन ने बुधवार (18 दिसंबर) को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट खत्म होने के तुरंत बाद अपने संन्यास का ऐलान किया.
संन्यास के साथ ही अश्विन और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच 5 गजब संयोग बन गए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
सबसे पहला और खास संयोग तो यही है कि धोनी और अश्विन दोनों ने ही ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज के बीच ही संन्यास लिया.
2. धोनी ने 2014 टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद संन्यास लिया था. इस बार भी सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने संन्यास लिया है.
3. धोनी ने संन्यास के बाद सीरीज में या आगे कोई टेस्ट नहीं खेला था. अश्विन ने भी इसी तरह संन्यास लिया है.
4. मजे की बात ये भी है कि भले ही अब अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया हो, लेकिन वे IPL में खेलते हुए नजर आएंगे. धोनी भी संन्यास के बाद IPL खेल रहे हैं.
5. धोनी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिकेट खेलते हैं. गजब संयोग ये है कि इस बार अश्विन भी संन्यास के बाद चेन्नई टीम के लिए ही क्रिकेट खेलते दिखेंगे.
धोनी IPL में CSK की येलो जर्सी में ही संन्यास लेंगे. उम्मीद है कि अश्विन भी येलो जर्सी में ही IPL संन्यास लें. क्योंकि जो टीम अभी आईपीएल की बनी हैं, वो तीन साल के लिए है.
बता दें कि अश्विन पिछले IPL सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे. मगर इस बार मेगा ऑक्शन में चेन्नई टीम ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.