500 विकेट के चक्कर में थे अश्विन, अंग्रेज ख‍िलाड़ी ने कसा तंज, दी ये सलाह

6 FEB 2024 

Credit: Getty, BCCI

भारतीय दिग्गज स्प‍िनर आर अश्व‍िन के टेस्ट क्रिकेट में अब तक 499 विकेट हो चुके हैं. 

वह 500 टेस्ट विकेट के जादुई आंकड़े से महज एक विकेट की दूरी पर हैं. अश्व‍िन अब तक 97 टेस्ट खेल चुके हैं. 

वाइजैग टेस्ट में पहली पारी में विकेटहीन रहने वाले अश्व‍िन ने दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट झटके. 

हालांकि अश्व‍िन की गेंदबाजी पर पूर्व अंग्रेज क्रिकेटर केव‍िन पीटरसन ने तंज कसा है. 

हालांकि अश्व‍िन की गेंदबाजी पर पूर्व अंग्रेज क्रिकेटर केव‍िन पीटरसन ने तंज कसा है. 

अश्व‍िन ने वाइजैग में दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए ओवर द विकेट गेंदबाजी की. पीटरसन बोले- वो ओवर द विकेट बॉलिंग को राउंड बॉलिंग में बदलकर ज्यादा मारक हो सकते थे. 

हालांकि इस दौरान केव‍िन ने ऑफिश‍ियल ब्रॉडकास्टर से बातचीत में कहा- वो शानदार गेंदबाज हैं, उन्होंने दूसरी पारी में विकेट भी लिए. 

पीटरसन बोले,  पर यह याद रखना चाहिए कि क्रिकेट व्यक्त‍िगत ना होकर एक टीम गेम है.