जाह्नवी कपूर से हुई अश्विन की चैट... पैरोडी अकाउंट का पता चलते टूट गया दिल

19 मार्च 2024

Credit: Getty & Social Media

टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब IPL में भी जादू बिखेरने को तैयार हैं. 

अश्विन ने हाल ही में अपना 100वां टेस्ट भी खेला था. अब अश्विन IPL में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते दिखेंगे.

मगर उससे पहले अश्विन बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के पैरोडी अकाउंट के साथ सोशल मीडिया पर चैट करते हुए नजर आए हैं.

हालांकि जब अश्विन को पता चला कि यह एक पैरोडी अकाउंट है और वह दुखी हो गए. उन्होंने दिल टूटने वाली इमोजी भी शेयर की.

पोस्ट...

सबसे पहले अश्विन ने रवींद्र जडेजा की एक पोस्ट पर एक कमेंट किया था. इस पर जाह्नवी कपूर (पैरोडी) अकाउंट से अश्विन की तारीफ की गई.

फिर अश्विन ने जवाब में लिखा- हे जाह्नवी. इस पर दूसरे यूजर ने लिखा- यह जाह्नवी का पैरोडी अकाउंट है अन्ना. अब जवाब दो.

इस पर अश्विन चौंक गए. उन्होंने लिखा- ओह माय गॉड! क्या ऐसा है? मेरा (इमोजी में) दिल टूट गया है. फिर जाह्नवी के पैरोडी अकाउंट से जवाब आया.

उन्होंने लिखा- सर यह फेक अकाउंट नहीं है. अश्विन ने जवाब में कहा- आपको ऐसा नहीं कहना चाहिए, क्योंकि इसमें पैरोडी लिखा है. मजेदार यह है कि आप असली हो.