अश्विन के पिता ने मेलबर्न के लिए बुक किए थे टिकट, बेटे के फैसले से टूटा सपना

20 DEC 2024

स्टार भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

Credit: Getty/BCCI/X

अश्विन इसी महीने एडिलेड में हुए प‍िंक बॉल टेस्ट में खेले थे, जहां उनको एक विकेट म‍िला था. वहीं उन्होंने बल्ले से कुल 29 रन बनाए थे.

अब अश्विन के अचानक संन्यास लेने से फैन्स हैरान हैं. किसी को उम्मीद नहीं थी कि अश्विन ऐसा कदम उठाएंगे.

अश्विन के पिता रव‍िचंद्रन को भी ऐसी उम्मीद नहीं थी. रविचंद्रन तो ये सोच रहे थे कि उनके बेटे को मेलबर्न और सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रविचंद्रन ने मेलबर्न और सिडनी के लिए फ्लाइट टिकट्स बुक किए थे, जहां पर बाकी दो टेस्ट मैच होने हैं.

फिर मंगलवार की रात को अश्विन ने फोन करके बताया कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं. इसके बाद अश्विन के पिता ने फ्लाइट टिकट्स कैंसिल करवाए.

रविचंद्रन अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 24.00 की औसत से 537 विकेट चटकाए. इस दौरान अश्विन ने 37 बार पारी में पांच विकेट हॉल लिए. वहीं 8 बार मुकाबले में 10 विकेट हासिल किए.

अश्विन ने 116 वनडे इंटरनेशनल में 33.20 की औसत 156 विकेट चटकाए. उधर अश्विन ने 65 टी20 इंटरनेशनल में 23.22 की औसत से 72 विकेट अपने नाम किए.

बल्लेबाजी की बात करें तो अश्विन ने 151 टेस्ट पारियों में 25.75 की औसत से 3503 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 14 अर्धशतक निकले. वहीं ओडीआई में उनके नाम 707 और टी20 इंटरनेशनल में 184 रन दर्ज हैं.