10 JAN 2025
Credit: Getty/BCCI/AFP/PTI
दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 18 दिसंबर 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.
अश्विन के अचानक संन्यास लेने पर फैन्स चौंक गए थे. अश्विन गाबा टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा छोड़कर स्वदेश लौट आए थे.
अश्विन अब अपने बयानों के जरिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. अश्विन ने अब ऐसा बयान दिया है जिसके चलते बखेड़ा खड़ा हो गया.
अश्विन ने चेन्नई में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी भारत की राष्ट्र भाषा नहीं है.
अश्विन ने अपने संबोधन के दौरान छात्रों से पूछा कि क्या कोई हिंदी में सवाल पूछने में रुचि रखता है, जिस पर किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बाद अश्विन के कहा, 'मैंने सोचा कि मुझे यह कहना चाहिए. हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है, यह एक आधिकारिक भाषा है.'
अश्विन के बयान पर राजनीति भी तेज हो गई है. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने आर.अश्विन के बयान का समर्थन किया है. डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने कहा, 'जब कई राज्य अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं तो हिंदी राजभाषा कैसे हो सकती है.'
हालांकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपील की है कि भाषा पर फिर से बहस नहीं शुरू होनी चाहिए. बीजेपी की ओर से डीएमके पर पलटवार किया गया.
भाजपा नेता उमा आनंदन ने कहा, 'डीएमके की ओर से इस बयान की सराहना करना आश्चर्य की बात नहीं है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अश्विन राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं या तमिलनाडु के क्रिकेटर हैं.'
अश्विन ने इंटरनेशनल करियर में 765 विकेट लिए. अब अश्विन आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे.