जडेजा से जलते हैं अश्विन... जीत के बाद बोले- मैं उसे कभी नहीं हरा सकता

23 Sep 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

भारतीय टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया है. इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 

पहली पारी में 113 रनों की शतकीय पारी खेलने और दूसरी पारी में 6 विकेट लेने वाले स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इसके बाद अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवींद्र जडेजा की फिल्डिंग को लेकर बात की. साथ ही कहा कि उन्हें जडेजा से जलन होती है. वो कभी जडेजा को नहीं हरा पाएंगे.

अश्विन ने कहा- मैदान पर जडेजा आग की तरह हैं. वह मैदान पर रॉकेट की तरह हैं. इसलिए, कुल मिलाकर, मैं उनसे जलता हूं. लेकिन उनका पूरी तरह से फैन हूं.

जडेजा के साथ कॉम्पिटिशन पर कहा- जब आप साथियों के साथ कभी-कभी दौड़ में होते हैं, तो आप आगे निकलना चाहते हैं, यहां तक कि टीम के अंदर भी.

'यह भाइयों के बीच दोस्ती बढ़ने जैसा है, है न? और फिर आप धीरे-धीरे एक-दूसरे की प्रशंसा करने लगते हैं. अब यह प्रशंसा एक कदम और बढ़ गई है'

अश्विन बोले- मुझे पता है कि मैं जडेजा को कभी नहीं हरा सकता। इसलिए मैं अपने खेल में सहज हूं, लेकिन उन्होंने जो किया है, उससे मैं पूरी तरह प्रेरित हूं.