'पापा को अकेला छोड़ दो...', संन्यास के बाद अश्विन को क्यों कहनी पड़ी ये बात?

19 Dec 2024

स्टार स्प‍िनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार (18 दिसंबर) को ब्रिस्बेन (गाबा) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. 

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI

इसके साथ ही अश्विन ने 14 साल के करियर को अलविदा कह दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेल‍िया के बीच सीरीज से रिटायरमेंट ल‍िया तो इस पर कई सवाल उठ रहे हैं. 

अश्व‍िन के पिता रव‍िचंद्रन का भी बयान आया. उन्होंने अचानक रिटायरमेंट पर सवाल उठाए और कहा था- उनके बेटे को अपमानित किया जा रहा था.

रव‍िचंद्रन बोले- यही वजह है कि अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास लिया, जो उनके इस कदम के पीछे का कारण हो सकता है.

अब खुद अश्विन ने आगे आकर पिता के बयान का बचाव किया और जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता मीडिया से बात करने के लिए प्रशिक्षित नहीं हैं.

अश्विन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह बयान दिया. उन्होंने आगे लिखा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि आप मेरे पिता के बयानों को इस तरह लोगे.

अश्विन की पोस्ट...

अश्विन ने एक विनती भी की. उन्होंने कहा- आप सभी से अनुरोध है कि उन्हें (पिता) माफ कर दें और उन्हें अकेला छोड़ दें.

बता दें कि पिता रविचंद्रन ने कहा था- जिस तरह से उन्होंने यह फैसला लिया, उसके कई कारण हो सकते हैं, केवल अश्विन ही जानते हैं, शायद अपमान के कारण ऐसा हुआ हो.