147 साल के क्रिकेट इत‍िहास में अश्व‍िन ने वो किया, जो कोई ना कर सका

9 MAR 2024

Credit: BCCI, Getty

भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हरा दिया, इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज में 4-1 से जीत हास‍िल की. 

अश्व‍िन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 100 मुकाबले खेलने वाले 14वें ख‍िलाड़ी बन गए हैं. 

उन्होंने धर्मशाला टेस्ट मैच की पारी में 4 व‍िकेट हास‍िल किए थे, वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने पांच विकेट हॉल कंपलीट किया. 

अश्व‍िन ने दूसरी पारी में जैसे ही 5 व‍िकेट ल‍िए, उन्होंने ऐसा टेस्ट मैच की पारी में 36 वीं बार क‍िया. 

इस तरह अश्व‍िन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 व‍िकेट हॉल वाले ख‍िलाड़ी बन गए. 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 व‍िकेट एक पारी में लेने का र‍िकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने 67 बार ऐसा क‍िया था. 

अश्व‍िन ने सर र‍िचर्ड हेडली की भी बराबरी कर ली, ज‍िन्होंने 36 बार ऐसा क‍िया है. शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में पांच व‍िकेट एक पारी में 37 बार ल‍िए हैं.  

वैसे अश्व‍िन ने 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ अपने डेब्यू टेस्ट के दौरान पहली पारी में 3 और  दूसरी पारी में 6 व‍िकेट हास‍िल किए. 

टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी. तब से 147 साल के इत‍िहास में डेब्यू और 100वें टेस्ट मैच में पांच विकेट एक पारी में झटकने वाले अश्व‍िन एकमात्र गेंदबाज हैं.