बुमराह की टीम इंडिया में कब होगी वापसी? अश्विन ने दिया बड़ा अपडेट

बुमराह की टीम इंडिया में कब होगी वापसी? अश्विन ने दिया बड़ा अपडेट

Aajtak.in

30 June 2023

Credit:  Getty Images

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल इंजरी के चलते क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं.

29 साल के बुमराह टीम इंडिया के लिए कब वापसी करेंगे, यह फिलहाल पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है.

अब स्पिनर आर. अश्विन ने बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. अश्विन ने उम्मीद जताई कि बुमराह वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे.

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'आईसीसी इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ मैच असाधारण रहे हैं. हम एक और ब्लॉकबस्टर भारत-पाकिस्तान मैच की उम्मीद कर सकते हैं.'

अश्विन कहते हैं, 'यह बराबरी का मैच होगा क्योंकि पाकिस्तान के पास भी बेहतरीन पेस अटैक है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि बुमराह, शायद प्रसिद्ध कृष्णा भी फिट हो जाएंगे.'

बुमराह की मार्च के महीने में न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी हुई थी और वह फिलहाल एनसीए में रिहैब कर रहे हैं.

केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी एनसीए में रिहैब कर रहे हैं. श्रेयस और राहुल के वर्ल्ड कप तक फिट होने की संभावना है.