20 Dec 2024
भारतीय टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से संन्यास लेकर साथी प्लेयर्स और फैन्स को बड़ा झटका दिया है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
अश्विन ने बुधवार (18 दिसंबर) को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट खत्म होने के तुरंत बाद अपने संन्यास का ऐलान किया.
अश्विन ने टेस्ट में ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ पाना बेहद मुश्किल है. इसमें प्लेयर ऑफ द सीरीज और लेफ्ट-हैंड बैटर को आउट करने का रिकॉर्ड धांसू है. आइए जानते हैं 5 रिकॉर्ड...
1. टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी संयुक्त रूप से अश्विन के नाम है. उन्होंने और मुथैया मुरलीधरन ने बराबर 11 बार यह खिताब जीते हैं.
2. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अश्विन के नाम है. उन्होंने 2016 में 72 विकेट लिए थे. तब 7 बार एक पारी में 5 विकेट लिए थे.
3. अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने 45 टेस्ट मैचों में 250 विकेट हासिल किए, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
4. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट का रिकॉर्ड भी संयुक्त रूप से अश्विन के नाम दर्ज है. उन्होंने और मुरलीधरन 66 टेस्ट मैचों में 350 विकेट हासिल किए.
5. टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा बार लेफ्ट-हैंड बैटर को आउट करने का रिकॉर्ड भी अश्विन के नाम है. उन्होंने अपने करियर में 268 बार बायें हाथ के बल्लेबाजों को शिकार बनाया है.