05 May 2023
By: Aajtak Sports
'मुझ पर मरते थे', अश्विन की पत्नी ने बताई स्कूल वाली लव-स्टोरी
Getty and Instagram
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस समय IPL में राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे हैं
Getty and Instagram
अश्विन को चीयर करने के लिए उनकी पत्नी प्रीति नारायण भी लगभग हर मैच में मौजूद रहती हैं
Getty and Instagram
इस बार प्रीति ने जियो सिनेमा के एक शो में अश्विन के साथ वाली अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया है
Getty and Instagram
प्रीति ने कहा कि वो और अश्विन एक ही स्कूल में पढ़ते थे. अश्विन 7वीं क्लास से ही प्रीति पर मरते थे
Getty and Instagram
प्रीति ने कहा- हम बड़े हुए और फिर से वयस्कों की तरह मिले. अश्विन प्यार करते हैं ये पूरा स्कूल जानता था
Getty and Instagram
अश्विन क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल से चले गए, लेकिन हम-एक दूसरे के साथ संपर्क में रहते थे
Getty and Instagram
10 साल की पहचान के बाद पहली बार अश्विन ने प्रीति से डेट के लिए पूछा और मामला आगे बढ़ता चला गया
Getty and Instagram
अश्विन-प्रीति की शादी 2011 में हुई. दोनों दो बच्चियों के माता-पिता हैं. प्रीति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
ये भी देखें
बूम-बूम आफरीदी को लगी मिर्ची! चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को चालाकी से घेरा
कुलदीप लेटे, अय्यर ने लगाए ठुमके... चैम्पियन बन टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कटा गदर, VIDEO
एक बार फिर कुलदीप पर लाल-पीले हुए कप्तान रोहित... वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
शैंपेन की बोतल खुलते ही मंच से उतरे मोहम्मद शमी, रोजा विवाद के बीच जीता दिल, VIDEO