अश्विन के रिटायरमेंट पर पत्नी ने लिखा रोमांटिक पोस्ट, बोलीं- सब कुछ अच्छा...

21 DEC 2024

स्टार भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

Credit: X/BCCI/Instagram/Getty

अश्विन इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हुए प‍िंक बॉल टेस्ट में खेले थे, जहां उन्होंने एक विकेट लेने के अलावा 29 रन बनाए थे.

अश्विन ने इंटरनेशनल करियर में 765 विकेट लिए. रिटायरमेंट के बाद अश्विन को फैन्स और स्टार क्रिकेटर्स शुभकामनाएं दे रहे हैं.

अब अश्विन की वाइफ प्रीति नारायणन ने भी अपने पति के नाम एक प्यार भरा पोस्ट लिखा है.

प्रीति ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरे लिए ये दो दिन बहुत धुंधले रहे. मैं सोच रही थी कि मैं क्या कहूं. मैं अपने पसंदीदा क्रिकेटर को किस तरह विदाई दूं? शायद मैं सिर्फ पार्टनर वाला एंगल लूं? या शायद किसी फैन गर्ल का प्रेम पत्र? मुझे लगता है कि इसमें सब कुछ मिलेगा.'

उन्होंने कहा, "जब मैंने अश्विन की PC देखी, तो छोटे और बड़े पलों को याद किया. पिछले 13-14 वर्षों की कई यादें, बड़ी जीत, 'मैन ऑफ द सीरीज' पुरस्कार. खेल के बाद कमरे में सन्नाटा, शाम के समय सामान्य से अधिक देर तक चलने वाले शॉवर की आवाज. खेल की योजना बनाने के समय वीडियो फुटेज देखना, मुकाबले से पहले सुकून की सांस लेना."

प्रीति नारायणन कहती हैं, 'जब हम खुशी में रोए थे- चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद, एमसीजी में जीत के बाद, सिडनी टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद, गाबा में जीत के बाद, टी-20 में वापसी के बाद. जब हमारा दिल टूट गया था, तब हम चुपचाप बैठे रहे.'

उन्होंने कहा, "डियर अश्विन, किट बैग कैसे रखा जाता है ये ना जानते हुए भी दुनिया भर के स्टेडियमों में आपके साथ चलना, आपका समर्थन करना, आपको देखना और आपसे सीखना, यह काफी आनंददायक रहा है. आपने मुझे जिस दुनिया से परिचित कराया, मुझे एक ऐसे खेल को करीब से देखने और उसका आनंद लेने का सौभाग्य दिया जिसे मैं पसंद करती हूं."

प्रीति कहती हैं, 'इसने मुझे यह भी दिखाया कि मनोबल ऊंचा रखने के लिए काफी जुनून, कड़ी मेहनत और अनुशासन की आवश्यकता होती है. मुझे याद है कि हम इस बारे में बात करते थे कि आर अश्विन को ही यह सब क्यों करना पड़ा. अगर आपने लगातार अपने स्किल को निखारा नहीं और मेहनत नहीं की तो अवॉर्ड, प्लेयर ऑफ द मैच, रिकॉर्ड मायने नहीं रखते.'

प्रीति ने कहा, "कभी-कभी, कुछ भी पर्याप्त नहीं होता. जैसा कि आपने अपना शानदार इंटरनेशनल करियर समाप्त किया है, मैं आपको केवल यह बताना चाहती हूं कि सब कुछ अच्छा है. सब कुछ अच्छा होने वाला है."