17 OCT 2024
Credit: Getty, AP
रविचंद्रन अश्विन न्यूजीलैंड के लिए 'कहर' बन सकते हैं, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं.
हालांकि उनको ऐसा करने के लिए बेहद शानदार गेंदबाजी करनी होगी, वह अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 टेस्ट मैचों में 66 विकेट ले चुके हैं.
खास बात यह है कि अश्विन दोनों ही देशों के बीच हुई टेस्ट सीरीज की हिस्ट्री में सबसे सफल गेंदबाज हैं.
ऐसे में माना जा रहा है कि अश्विन का वर्तमान में जैसा फॉर्म चल रहा है, वह सीरीज में अपने 100 विकेट कर सकते हैं. लेकिन इसे करना मुश्किल है.
वैसे 3 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 33 विकेट लेने का रिकॉर्ड सर रिचर्ड हेडली के नाम है. वहीं भारत की ओर से यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है, जिन्होंने 3 मैचों में 32 विकेट लिए.
यहां गौर करने वाली बात यह है कि न्यूजीलैंड की टीम आज तक भारत की धरती पर कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीत सकी है.
न्यूजीलैंड का भारत दौरा 16 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु 24 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे 1 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई