रूस के Petrovskaya में हुआ एक मोटर रेसिंग टूर्नामेंट दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है.
यहां रेस में हिस्सा ले रहे एक ड्राइवर ने गाड़ी को बर्फ में ठोक दिया.
दरअसल, रेस के दौरान एक महिला फैन ने अपनी टी-शर्ट उतार दी थी.
ये तब हुआ जब Viktor Osmanov की नज़र रेस के दौरान महिला फैन पर चली गई.
इस दौरान ड्राइवर का ध्यान भटका और गाड़ी सीधा सामने जाकर ठुक गई.
इतना ही नहीं इस हादसे की वजह से Viktor Osmanov को घाटा हुआ और वह तीसरे नंबर पर रहे.
ड्राइवर ने रेस के बाद कहा कि उन्होंने कई फैन देखे हैं, लेकिन ऐसा फैन नहीं देखा. अपने ड्राइवर को जिताने के लिए फैन्स ऐसा करते हैं.