दुनिया की सबसे खूबसूरत टेनिस प्लेयर ने अदाओं से लूटा दिल
अमेरिका की RACHEL STUHLMANN को दुनिया की सबसे खूबसूरत टेनिस प्लेयर कहा जाता है.
एक मैग्जीन ने फोटोशूट के दौरान उनके लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था.
RACHEL सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ी स्टार हैं और उनके फॉलोवर्स लाखों में हैं.
वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं.
RACHEL STUHLMANN पहले टेनिस प्लेयर थीं, लेकिन अब वह पूरी तरह से सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बन गई हैं.
30 साल की RACHEL STUHLMANN का कहना है कि वह एक ब्रिटिश शख्स को डेट करना चाहती हैं.
RACHEL STUHLMANN के फेवरेट टेनिस प्लेयर एंडी मरे रहे हैं.