कैरिबियन प्रीमियर लीग में 10 सितंबर को हुए मैच में एक बार फिर रेड कार्ड नियम की एंट्री देखने को मिली.
यह मैच त्रिनिदाद में बारबाडोस रॉयल्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच हुआ. मैच के दौरान अम्पायर ने रेड कार्ड दिखाया.
इसके बाद 140 KG के भारी भरकम क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल मैदान छोड़कर तुरंत चले गए.
वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान रोवमैन पॉवेल के नेतृत्व वाली बारबाडोस रॉयल्स ने मैच के दौरान स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की.
इसके बाद उनकी टीम को दंडित किया गया, अंतिम ओवर के लिए केवल 2 फील्डर्स को सर्किल के बाहर जाने की अनुमति दी गई.
रेड कार्ड मिलने के बाद बारबाडोस की टीम ने केवल 10 फील्डर्स के तहत नियमत: फील्डिंग की.
इससे पूर्व 27 अगस्त को हुए मैच में सुनील नरेन रेड कार्ड नियम के कारण मैदान से बाहर जाने वाले पहले खिलाड़ी थे.
नरेन को ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के कप्तान किरोन पोलार्ड ने ने बाहर जाने का इशारा किया था.
दरअसल, जिस टीम को रेड कार्ड मिलता है उस टीम के कप्तान को आखिरी ओवर के लिए एक खिलाड़ी को मैदान के बाहर भेजने का निर्णय लेना पड़ता है.
ऐसे में सुनील नरेन को तब मैदान से बाहर जाना पड़ा था. ट्रिनबागो नाइट राइरडर्स को पारी के आखिरी ओवर में सिर्फ 10 प्लेयर के साथ खेलना पड़ा.
आखिरी ओवर में TKR के सिर्फ 2 ही खिलाड़ी 30 गज के दायरे के बाहर खड़े रहे. रेड कार्ड के बाद ट्रिनबागो नाइट राइरडर्स के कप्तान पोलार्ड काफी नाराज दिखे थे.