पाकिस्तान के खिलाफ धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड टूटा, अफगानी प्लेयर ने रचा इतिहास

25 अगस्त 2023

Credit: GETTy/Fancode

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें पाकिस्तान ने 1 विकेट से जीत दर्ज की.

इस तरह अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने इतिहास रच दिया

विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ 151 गेंदों पर 151 रनों की पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं

सबसे पहले तो ये है कि गुरबाज पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में शतक लगाने वाले पहले अफगानिस्तानी प्लेयर बन गए हैं.

दूसरा है कि गुरबाज ने वनडे क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.

धोनी ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों की पारी खेली थी. यह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी विकेटकीपर द्वारा खेली गई बेस्ट पारी थी.