बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का मुकाबला चटगांव में खेला गया. मुकाबले में अफगानिस्तान ने 142 रनों से जीत हासिल की.
मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज रहे, जिन्होंने 125 गेंदों पर 145 रनों की पारी खेली.
गुरबाज ने अपनी पारी में 13 चौके और आठ छक्के लगाए. इस दौरान गुरबाज ने इब्राहिम जादरान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 256 रन जोड़े.
अफगानिस्तान के लिए वनडे इंटरनेशनल में यह किसी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही.
गुरबाज अब बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए.
गुरबाज ने मोहम्मद शहजाद को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने दिसंबर 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शारजाह में नाबाद 131 रन बनाए थे.
अफगानिस्तान के लिए वनडे इंटरनेशनल में यह दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा. इस मामले में इब्राहिम जादरान टॉप पर हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 162 रनों की पारी खेली थी.
21 साल के रहमानुल्लाह गुरबाज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं.