भारत ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देकर सीरीज जीत ली.
Photos: Getty/Fileटीम इंडिया ने इसी के साथ WTC 2023 के फाइनल में भी जगह बना ली, जहां ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा.
इस बीच साल 2001 में हुए कोलकाता टेस्ट मैच की यादें भी ताजा हो रही हैं, जो 15 मार्च 2001 को खत्म हुआ था.
टीम इंडिया ने इस मैच में फॉलोऑन खेलने के बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोका था.
इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने जमकर जश्न मनाया था, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में राहुल द्रविड़ शैम्पेन उड़ाते हुए दिख रहे हैं, जो अभी टीम इंडिया के हेड कोच हैं. उनके साथ कई अन्य प्लेयर भी हैं.
बता दें कि कोलकाता टेस्ट में वीवीएस लक्ष्मण ने 281, राहुल द्रविड़ ने 180 रनों की पारी खेली थी, जो इतिहास में दर्ज हो गई.