'मैं नहीं बनूंगा...', गंभीर के कोच बनने के दावे के बीच द्रव‍िड़ ने ये क्या कह दिया?

4 जून 2023 

By: Aaj Tak Sports

राहुल द्रव‍िड़ ने ऐलान कर दिया है कि वह भारत के हेड कोच पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे. 

राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप के बीच इस बात का ऐलान कर दिया है कि यह वर्ल्ड कप उनका बतौर कोच आख‍िरी होगा. 

हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ ने टी20 वर्ल्ड कप के बीच कहा कि उन्होंने भारत के कोच बनने के पद को काफी इंजॉय किया है. 

वहीं द्रव‍िड़ ने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी कंस‍िस्टेंट रहा है. 2022 में टीम इंड‍िया ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तो WTC 2023 का फाइनल खेला. 

हालांकि द्रव‍िड़ ने यह भी माना कि नॉकआउट मुकाबलों 2023 वर्ल्ड कप, 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, और WTC फाइनल में अंत‍िम समय में टीम सफलता हास‍िल नहीं कर पाई. 

वहीं टीम इंड‍िया के कोच बनने की रेस में इस समय गौतम गंभीर की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है. 

दरअसल, इसके पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि उनसे BCCI ने ही कहा था कि वह कोच बनने के लिए आवेदन करें. 

वहीं गौतम गंभीर ने हेड कोच बनने के दावेदारी पर कहा था कि अगर उनको यह पद मिलता है तो सम्मान की बात होगी. 

 गंभीर ने अबू धाबी में एक इवेंट के दौरान कहा, 'मैं भारतीय टीम को कोचिंग देना पसंद करूंगा. अपनी राष्ट्रीय टीम (भारतीय टीम) को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है.'