द्रव‍िड़ ने फेयरवेल स्पीच में ऐसा क्या कहा? सुनकर हंसने लगे रोहित VIDEO 

2 July 2024 

Credit: BCCI, ICC

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे राहुल द्रव‍िड़ का फेयरवेचल स्पीच सामने आया है. 

इस वीडियो को BCCI ने शेयर किया है. जिसमें द्रव‍िड़ टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़‍ियों को ड्रेसिंग रूप में संबोध‍ित करते हुए नजर आए. 

हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ टीम के ख‍िलाड़‍ियों से बात करते हुए दिख रहे हैं. वहीं बीसीसीआई सच‍िव जय शाह भी इस वीडियो में द‍िखे. 

वीडियो में द्रव‍िड़ ने कहा जो कुछ वर्ल्ड कप जीतने के बाद हुआ, उस आप सभी ख‍िलाड़ी ताउम्र याद रखेंगे. 

द्रव‍िड़ ने कहा कि जिस तरह इस टीम ने कमबैक किया, बल‍िदान दिया और कम‍िटमेंट दिखाई उसे देख उन्हें बेहद गर्व की अनुभूत‍ि हुई. 

राहुल द्रव‍िड़ ने कहा कि आज उनके पास उतने शब्द नहीं हैं, ज‍िससे वह जाह‍िर कर सकें. द्रव‍िड़ ने हर ख‍िलाड़ी के पर‍िवार, कोच के प्रत‍ि आभार व्यक्त किया.

वहीं इस  दौरान द्रव‍िड़ ने कप्तान रोहित शर्मा को भी थैंक्स कहा, वह बोले- थैंक्स रो (रोहित) जो आपने मुझे कंटीन्यू करने के ल‍िए कहा. ध्यान रहे द्रव‍िड़ ने ODI वर्ल्ड कप 2023 के बाद फ‍िर से कोच पद की ज‍िम्मेदारी संभाली थी. 

द्रव‍िड़ ने इस दौरान यह भी कहा कि कई मौके आए जब मैं आपके (रोहित) के साथ सहमत हुआ तो कई बार अहमत भी ,पर शुक्रिया. वहीं द्रव‍िड़ ने बीसीसीआई से जुड़े अध‍िकारियों को थी थैंक्स कहा. 

देखें पूरा वीडियो