राहुल द्रविड़ की फिर होगी IPL में एंट्री, इस टीम के साथ डील पक्की!

10 Aug 2024

Credit: Getty/IPL/Getty

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था.

द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए कोच बने. गंभीर ने श्रीलंका दौरे के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत की.

अब टीम इंडिया के पू्र्व हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को कोचिंग देते नजर आ सकते हैं.

द्रविड़ श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा की जगह ले सकते हैं, जिन्हें इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम का कोच बनाया जा सकता है.

संगकारा से हाल ही में इंग्लिश मीडिया ने इसे लेकर सवाल पूछा था. संगकारा ने कहा था, 'ठीक है, मुझे पता है कि किसी कारण से मेरा नाम लिया गया है, लेकिन ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है. मुझे लगता है कि इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम को कोचिंग देना किसी के लिए भी एक रोमांचक बात है, लेकिन वहां बहुत सारे अच्छे कैंडिडेट हैं.'

संगकारा ने कहा था, 'मैं इस समय बहुत खुश हूं. राजस्थान रॉयल्स का अनुभव बहुत संतोषजनक रहा है और यह एक ऐसी नौकरी रही है जिसका मैंने पिछले चार वर्षों में वास्तव में आनंद लिया है.'

राहुल द्रव‍िड़ की राजस्थान रॉयल्स के साथ अच्छी ट्यून‍िंग है, वह टीम के पहले मेंटर भी रह चुके हैं. द्रव‍िड़ आईपीएल के बाद इंड‍िया ए, अंडर 19 टीम को कोचिंग दे चुके हैं. बाद में उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के हेड की जिम्मेदारी भी संभाली. 

द्रव‍िड़ बाद में 2021 के अंत में टीम इंड‍िया के कोच बने. इसके बाद उनकी कोचिंग में टीम इंड‍िया 3 आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में पहुंची.