हार्दिक पंड्या अगले वर्ल्ड कप मैच से बाहर, कोच द्रविड़ का बड़ा खुलासा

21 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना पांचवां और अहम मुकाबला रविवार (22 अक्टूबर) को खेलना है.

यह मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है.

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के कारण यह मैच नहीं खेलेंगे. यह बात टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बताई है.

द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हार्दिक पंड्या हमारे लिए एक अहम खिलाड़ी हैं, जो प्लेइंग-11 में अच्छा बैलेंस बनाते हैं.

द्रविड़ ने कहा- हम बेस्ट प्लेइंग-11 चुनने पर काम करेंगे. हमारे पास 14 प्लेयर ही रहेंगे, उनके इर्द-गिर्द ही टीम चुननी पड़ेगी.

कोच ने कहा- हालांकि हमारी बेस्ट प्लेइंग-11 में भी असर तो पड़ेगा. यह वैसी नहीं होगी, जो पिछले 4 मुकाबलों में रही है.

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में गेंदबाजी के दौरान पंड्या का पैर मुड़ गया था और वो चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे.