भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा.
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में स्टार विकेटकीपर ईशान किशन नहीं खेल रहे हैं.
ऐसे में फैन्स के बीच यह सवाल रहा कि आखिर ईशान को क्यों सीरीज से बाहर किया गया है? क्या वो चोटिल हैं या कोई दूसरा कारण है?
मोहाली मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया और कहा कि ईशान अपनी मर्जी से बाहर हुए हैं.
द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ईशान किशन ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है. वो अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे.
कोच द्रविड़ के इस बयान से यह साफ हो जाता है कि ईशान ने खुद ही सीरीज से अपना नाम वापस लिया है. वो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे.
ईशान ने टीम के लिए पिछला मैच 28 नवंबर 2023 को गुवाहाटी में खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 मैच में वो खाता भी नहीं खोल सके थे.