11 Aug 2024
Getty, PTI, AP, AFP, Social Media
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में जून 2024 में ही भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप खिताब जिताया है.
खिताब जीतने के बाद द्रविड़ अपनी कोचिंग ड्यूटी से आजाद हो चुके हैं. अब वो अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
इस बीच द्रविड़ को NCA (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में देखा गया. द्रविड़ एनसीए के बाहर ग्राउंड स्टाफ के साथ खेलते नजर आए हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्राउंड स्टाफ बैटिंग कर रहा था और राहुल द्रविड़ टेनिस बॉल के साथ तेज गेंदबाजी कर रहे थे.
द्रविड़ NCA के हेड के रूप में भी काम कर चुके हैं. उनको एनसीए स्टेडियम के बाहर की सड़क पर क्रिकेट खेलते देखा गया.
वीडियो...
बता दें कि राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 से जून 2024 तक टीम इंडिया के हेड पद पर थे. वो अब IPL में कोचिंग करते दिखाई दे सकते हैं.