टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
PIC: Getty imagesइस टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ था.
पहले कहा गया था कि विराट कोहली ने छोले-भटूरे मंगवाए हैं लेकिन अब सच सामने आया है.
अब टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया है कि विराट ने कुलचा छोले मंगवाया था.
द्रविड़ ने बताया 'कोहली ने मुझे भी लुभाया, लेकिन अब 50 की उम्र में ऐसी चीज खाने से बचता हूं.'
विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट में 44 और 20 रन बनाए और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स का बखूबी सामना किया.
टीम इंडिया के मुख्य कोच ने स्पिनरों के खिलाफ कोहली की तकनीक की भी तारीफ की.