'राहुल द्रविड़ को मिले भारत रत्न', इस दिग्गज ने सरकार से की बड़ी मांग

7 July 2024

Credit: BCCI/Getty/PTI

टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था.

इस खिताबी जीत के साथ ही बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया. वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया.

अब राहुल द्रविड़ की पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने जमकर तारीफ की है. गावस्कर ने राहुल द्रविड़ को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है.

गावस्कर ने मिड-डे में अपने कॉलम में लिखा, 'यह उचित रहेगा यदि भारत सरकार उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करे क्योंकि वह वास्तव में इसके हकदार हैं.'

गावस्कर कहते हैं, 'इस साल की शुरुआत में कुछ नेताओं को भारत रत्न दिया गया था, जिन्होंने समाज के लिए बहुत बड़ा काम किया. यहां तक कि उनके सबसे समर्थक भी इस बात से सहमत होंगे कि उनका प्रभाव ज्यादातर उनकी पार्टी और देश के उस हिस्से तक ही सीमित था, जहां से वे आते थे.'

गावस्कर ने कहा, 'द्रविड़ की उपलब्धियों ने सभी पार्टियों, पंथ एवं समुदायों के लोगों को खुशी दी हैं. उन्होंने पूरे देश को बेशुमार खुशियां दी हैं. सभी लोग मेरे साथ मिलकर सरकार से भारत के महानतम सपूत को सम्मानित करने की मांग करें. भारत रत्न राहुल शरद द्रविड़, सुनने में बहुत बढ़िया लगेगा न?'

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 13,288 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल रहे. 

वहीं ओडीआई में द्रविड़ ने 10,889 रन बनाए हैं. द्रविड़ ने वनडे इंटरनेशनल में 12 शतक और 83 अर्धशतक जड़े.

फिलहाल सचिन तेंदुलकर ऐसे इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्हें भारत रत्न से नवाजा जा चुका है.