26 July 2024
Credit: Getty/Social Media
राहुल द्रविड़ का शुमार दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में होता है. द्रविड़ ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कई यादगार परफॉर्मेंस दिए.
द्रविड़ की कोचिंग में ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था.
राहुल द्रविड़ के बेटे समित अब टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने जा रहे हैं. समित महाराजा ट्रॉफी केएससीए T20 टूर्नामेंट के लिए मैसूर वॉरियर्स की टीम से जुड़े हैं.
18 साल के समित को पिछले सीजन की उपविजेता मैसूर वॉरियर्स ने 50 हजार रुपये की कीमत में अपनी टीम से जोड़ा. समित मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं और वो एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं.
समित द्रविड़ कर्नाटक अंडर-19 टीम का भी हिस्सा थे जिसने 2023-24 के सीजन में कूच बिहार ट्रॉफी जीती. उन्होंने लंकाशायर की टीम के खिलाफ तीन दिवसीय मैच में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ एकादश का भी प्रतिनिधित्व किया.
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज एलआर चेतन ऑक्शन में सबसे महंगे बिके. चेतन को बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 8.20 लाख रुपये में खरीदा.
आपको बता दें कि द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय भी क्रिकेट खेलते हैं. अन्वय अंडर-14 जोनल टूर्नामेंट में कर्नाटक की कप्तानी कर चुके हैं.
राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 13288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में द्रविड़ के नाम पर 10889 रन दर्ज हैं. वनडे में द्रविड़ ने 12 शतक लगाए.
टीम इंडिया की ओर से महज दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 10,000 से ज्यादा रन बनाए. इसमें द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है.