मैदान पर तूफान मचाने आ रहा द्रविड़ का बेटा, इस टीम में हुआ सेलेक्शन

24 सितंबर 2023

Credit: GETTy/Social MEDIA

टीम इंडिया के हेड कोच में राहुल द्रविड़ का शुमार महानतम बल्लेबाजों में होता है. द्रविड़ ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कई यादगार परफॉर्मेंस दिए.

अब राहुल द्रविड़ के बेटे समित भी अंडर-19 लेवल पर धमाल मचाने जा रहे हैं. समित को कर्नाटक की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है.

समित द्रविड़ वीनू मांकड़ अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगे. यह टूर्नामेंट 12 अक्टूबर से खेला जाना है.

आपको बता दें कि द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय भी क्रिकेट खेलते हैं. अन्वय को इसी साल अंडर-14 जोनल टूर्नामेंट में कर्नाटक का कप्तान बनाया गया था. 

राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 13288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल रहे.

वहीं वनडे इंटरनेशनल में द्रविड़ के नाम पर 10889 रन दर्ज हैं. वनडे में द्रविड़ ने 12 शतक लगाए.

टीम इंडिया की ओर से महज दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 10,000 से ज्यादा रन बनाए. इसमें द्रविड़ का भी नाम शामिल है.