14 April 2023
By: Aajtak Sports
पंजाब किंग्स का जानी दुश्मन है ये प्लेयर, पल भर में पलट देता है मैच
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) 4 मैचों में तीसरी जीत दर्ज की
Getty, IPL and Social Media
डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टीम ने गुरुवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की.
Getty, IPL and Social Media
इस जीत में राहुल तेवतिया का योगदान भी अहम रहा, जिन्होंने आखिर में आकर चौका लगाकर मैच जिताया
Getty, IPL and Social Media
जब तेवतिया क्रीज पर आए, तब 4 गेंद पर 6 रन चाहिए थे. 5वीं बॉल पर चौका जड़कर उन्होंने टीम को मैच जिताया
Getty, IPL and Social Media
बता दें कि तेवतिया की पंजाब किंग्स से दुश्मनी पुरानी है. वो पहले भी इस टीम के खिलाफ तूफानी पारी खेल चुके हैं.
Getty, IPL and Social Media
तेवतिया ने 2020 आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 छक्के जड़कर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई थी
Getty, IPL and Social Media
224 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए तेवतिया ने 31 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली थी. जिसमें 7 छक्के जमाए थे
Getty, IPL and Social Media
तेवतिया ने उस मैच में शेल्डन कॉटरेल के 18वें ओवर में 4 लगातार और फिर आखिरी बॉल पर एक छक्का जमाया था
Getty, IPL and Social Media
आईपीएल 2022 में भी तेवतिया ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 गेंदों पर 12 रन बनाकर गुजरात को जीत दिलाई थी
ये भी देखें
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
बुर्ज खलीफा के सामने रोहित से संजना ने पूछा टारगेट, हिटमैन बोले- मेरे सारे ऑप्शन ओपन...