21 May 2024
Getty, PTI, BCCI, Social Media
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन खराब शुरुआत रही.
हैदराबाद टीम ने 39 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंदो पर 55 की पारी खेलकर टीम को 159 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.
शानदार लय में दिख रहे त्रिपाठी ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारी और अपना विकेट गंवा दिया. उन्हें विकेटकीपर गुरबाज ने रनआउट किया.
आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले त्रिपाठी सीढ़ियों पर बैठकर फूट-फूटकर रोए. उनका यह फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
सुनील नरेन के 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर अब्दुल समद ने शॉट मारकर एक रन दौड़ लिया था, मगर त्रिपाठी गेंद को देखने के चक्कर में आउट हो गए.
बता दें कि इस क्वालिफायर-1 मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में चौथी बार एंट्री कर ली है. KKR ने 13.4 ओवर में ही मैच जीत लिया.