कानपुर टेस्ट पर संकट... एक दिन पहले जमकर बरसे इंद्रदेव, जानें मौसम का मिजाज

26 Sep 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

भारतीय टीम इस समय अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में 280 रनों से जीत दर्ज की.

अब भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. 

इससे पहले फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. मैच से एक दिन पहले कानपुर में इंद्रदेव जमकर बरसे हैं. बारिश के कारण मैदान को कवर्स से ढका गया.

बारिश के कारण बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को भी वापस पवेलियन लौटना पड़ा. Accuweather के मुताबिक मैच के पहले दिन बारिश की आशंका 93% तक रहेगी. 

मैच के दूसरे दिन 80% और तीसरे दिन 59 प्रतिशत तक बारिश की आशंका जताई गई है. बाकी आखिरी दो दिन 3 और 1 प्रतिशत ही बारिश की आशंका रहेगी.

पहले ही दिन पूरी तरह बादल छाए रहने की आशंका 99 प्रतिशत है. हवाओं की गति 32 km/h तक रहेगी. ऐसे में पहले 3 दिन मैच कराना सिरदर्द हो सकता है.