8 JAN 2025
श्रीलंका की टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है, दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज जारी है.
Credit: Getty, AP, AFP
आज (8 जनवरी) न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला हैमिल्टन में खेला गया.
इस मुकाबले में श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज महीश तीक्षणा ने हैट्रिक जड़ दी.
महीश की हैट्रिक 37वें ओवर की पहली गेंद पर पूरी हुई. उन्होंने हैट्रिक के दो अन्य विकेट 35वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर आए.
महीश की इस हैट्रिक में मिचेल सेंटनर, नाथन स्मिथ और मैट हेनरी शामिल रहे.
खास बात यह रही कि महीश तीक्षणा न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के पहले गेंदबाज हैं. जो एक अपने आप में रिकॉर्ड है.
तीक्ष्णा ने मैच में 8 ओवर में 44 रन देते हुए कुल 4 विकेट अपने नाम किए.
वहीं अब आईपीएल 2025 में महीश तीक्ष्णा राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गए हैं. उनको राजस्थान की टीम ने ₹4.40 करोड़ की कीमत में शामिल किया है.
आईपीएल 2023 में सीएसके की खिताबी जीत में महीश तीक्ष्णा का अहम योगदान रहा, उन्होंने 13 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे.
तीक्षणा आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए सिर्फ पांच मैच खेले थे, वह आईपीएल में चार विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं.