IPL से पहले RR टीम की धांसू पार्टी, गंगनम स्टाइल पर खिलाड़ी जमकर नाचे
Getty and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज कल बाद यानी 31 मार्च को होने वाला है.
Getty and Social Media
पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
Getty and Social Media
टूर्नामेंट से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम ने शानदार पार्टी की और जमकर मस्ती भी की
Getty and Social Media
राजस्थान टीम को आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है
Getty and Social Media
राजस्थान रॉयल्स की इस शानदार पार्टी में खिलाड़ियों को पकड़-पकड़ कर डांस कराया गया
Getty and Social Media
RR ने खुद डांस का वीडियो शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी 'गंगनम स्टाइल' गाने पर डांस करते दिख रहे.
Getty and Social Media
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम में जोस बटलर, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन जैसे स्टार प्लेयर हैं
Getty and Social Media
राजस्थान टीम ने आईपीएल का पहला 2008 सीजन जीता था. अब टीम अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए उतरेगी
Getty and Social Media
कोरियाई सिंगर पीएसवाई ने 'गंगनम स्टाइल' को साल 2012 में रिलीज किया था. 'गंगनम स्टाइल' ने रिलीज होते ही धूम मचा दी. बरसों तक यह गाना यूट्यूब में मोस्ट व्यूड सॉन्ग रहा.