इस IPL में पहली बार विराट सिंगल ड‍िजिट में OUT

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

IPL के मैच नंबर 24 में CSK ने RCB को 8 रनों से हरा दिया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 226 रन बनाए. 

जवाब में खेलने उतरी RCB की टीम ने CSK को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह 218 रन ही बना सकी. इस तरह चेन्नई को 8 रन से जीत मिली. 

मैच की सबसे खास बात यह रही कि विराट कोहली इस IPL सीजन में पहली बार सिंगल डिजिट (6 रन) पर आउट हुए.

विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन में 6 रन की पारी से पहले शानदार फॉर्म में दिखे हैं. वह 50 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 61 रन बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स,  21 रन बनाम केकेआर, 82 रन बनाम मुंबई की पारी खेल चुके हैं.

विराट कोहली से उम्मीद थी कि चेन्नई के ख‍िलाफ मैच में कमाल करेंगे, क्योंकि उनकी टीम के सामने लक्ष्य पहाड़ जैसा लक्ष्य था. 

पर किंग कोहली को राजस्थान के भरतपुर शहर में 26 अप्रैल 2002 को पैदा हुए आकाश सिंह ने चलता कर दिया. आकाश ने विराट को बोल्ड किया. 

आकाश सिंह इससे पहले IPL 2021 में महज एक मैच राजस्थान रॉयल्स के खेले थे. इस सीजन में उन्होंने अपना दूसरा IPL मैच खेला. 20 साल के आकाश को CSK ने इम्पैक्ट प्लेयर बनाकर मैदान में उतारा.

आकाश सिंह ने इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के ख‍िलाफ खेले गए मैच में भी दो विकेट झटके थे. आकाश सिंह ने फर्स्ट क्लास डेब्यू नगालैंड की ओर से किया था. वहीं लिस्ट ए में डेब्यू राजस्थान के लिए किया था.