दुश्मन के घर में खूंखार बन जाता है कोहली की टीम का ये ख‍िलाड़ी, IPL में मचाया कोहराम

10 MAY 2024

Credit: PTI, IPL

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) में 9 मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच हुआ. 

कोहली की 92 रनों की पारी के बदौलत RCB ने 241/7 बड़ा स्कोर बनाया था. जबाव में खेलने उतरी PBKS की टीम 17 ओवर्स में 181 रन पर ऑलआउट हो गई. 

कोहली के अलावा मैच में रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली, वहीं कैमरन ग्रीन 27 गेंदों में 46 रन बनाए. 

लेकिन यहां ध्यान रहे कि हाल में टीम इंड‍िया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार के आंकड़े इस आईपीएल में द‍िलचस्प हैं. 

दरअसल, पाटीदार जब भी आईपीएल में घर (च‍िन्नास्वामी स्टेडियम) के बाहर खेले हैं, उनका बल्ला खूब चला है. 

पाटीदार का इस आईपीएल में बाहरी मैदानों पर प्रदर्शन 0(3) बनाम सीएसके चेन्नई 50(26) बनाम एमआई वानखेड़े 52(23) बनाम केकेआर कोलकाता 50(20) बनाम एसआरएच हैदराबाद 55(23) बनाम पीबीकेएस धर्मशाला

वैसे पाटीदार ने आईपीएल के इस सीजन में कुल 12 मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 268 रन आए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 26.80 और स्ट्राइक रेट 183.56 का है.

फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी के फिलहाल 12 मैचों में दस अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है. आरसीबी ने पांच मैच जीते हैं और सात मुकाबलों में उसे हार मिली है.