कटेगा रजत पाटीदार का भारतीय टीम से पत्ता? धर्मशाला टेस्ट से पहले रिपोर्ट में खुलासा

29 Feb 2024

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धमर्शाला के मैदान पर 7 मार्च से खेला जाना है.

इसी सीरीज में रजत पाटीदार ने टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन वो अब तक कमाल नहीं दिखा सके. ऐसे में उनका टीम से पत्ता कट सकता है.

पाटीदार की जगह आखिरी टेस्ट मैच में IPL स्टार देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है. यदि ऐसा होता है, तो यह उनका डेब्यू मैच रहेगा.

हिंदुस्तान टाइम्स ने बीसीसीआई सूत्र के हवाले से दावा किया है कि धर्मशाला टेस्ट में पाटीदार की जगह पडिक्कल को मौका मिलना लगभग तय है.

बता दें कि भारतीय टीम ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट आखिरी टेस्ट मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेंगे. 

सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान ही केएल राहुल जांघ की चोट के कारण बाहर हो गए थे. उनकी जगह पाटीदार को मौका दिया गया था.

पाटीदार ने अब तक सीरीज में 3 टेस्ट खेले, जिसकी 6 पारियों में 10.5 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 63 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर 32 रन रहा.