रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' को दिल्ली हाई कोर्ट ने एक बड़ा झटका दिया है. जल्द ही फिल्म का एक सीन बदलेगा.
कोर्ट ने फिल्म 'जेलर' से एक सीन हटाने के लिए आदेश दिया है. इस सीन पर काफी विवाद हो रहा है.
दरअसल, फिल्म के एक सीजन में एक शूटर को IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जर्सी पहने दिखाया है.
इस पर RCB फ्रेंचाइजी ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा था कि इस सीन से टीम की छवि खराब हो रही है.
RCB ने कहा कि जर्सी का इस्तेमाल नेगेटिव तरीके से किया गया है. साथ ही जर्सी के इस्तेमाल के लिए अनुमति भी नहीं ली गई.
हाई कोर्ट ने रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' के मेकर्स को यह सीन हटाने के लिए 1 सितंबर तक का समय दिया है.
दोनों पार्टियों में सुलह हो गई. फिल्म मेकर्स ने कहा कि वो इस सीन को इस तरह बदल देंगे कि वह RCB की जर्सी नहीं लगेगी.
बता दें कि 10 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म जेलर ने अब तक वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है.