अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके लिए जोर-जोर से तैयारियां चल रही हैं.
प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कई जानी-मानी हस्तियों को निमंत्रण मिला है.
वहीं राम मंदिर को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद का एक पोस्ट वायरल हो रहा है.
वेंकटेश प्रसाद भारत के शानदार पेसर्स में से गिने जाते हैं. वह 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम के बॉलिंग कोच थे.
प्रसाद ने X पर अपने पोस्ट में लिखा- मेरी यह आशा और अभिलाषा थी कि मेरे जीवनकाल में राम मंदिर का अभिषेक हो, ये क्या पल है.
उन्होंने आगे लिखा- न केवल 22 जनवरी को अभिषेक हो रहा है, मेरे जीवनकाल में भारत के सबसे महान क्षण में शामिल होने का सौभाग्य मिला है, आमंत्रण के लिए धन्यवाद, जय श्री राम.
दरअसल, वेंकटेश प्रसाद को 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण मिला है. उन्होंने इसी को लेकर एक फोटो X पर शेयर किया.
वेंकटेश प्रसाद ने भारत के लिए 33 टेस्ट में 96 विकेट लिए, वहीं 161 वनडे में उनके नाम 196 विकेट हैं.