अफ्रीकी ख‍िलाड़ी के मैदान में आते ही गूंजा 'राम सिया राम', केएल राहुल का ऐसा रिएक्शन 

22 DEC 2023  

Credit: Social Media, Getty

भारत ने 21 दिसंबर को दक्ष‍िण अफ्रीका को पार्ल में तीन मैचों की ODI सीरीज के आख‍िरी मुकाबले में  78 रनों से हराया. भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की.  

टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 296 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में खेलने उतरी द. अफ्रीकी टीम 218 रनों पर लुढ़क गई. 

इस दौरान मैदान में केशव महाराज जब बल्लेबाजी करने उतरे तो एक द‍िलचस्प वाकया देखने को मिला. 

उनके मैदान में उतरते ही बैकग्राउंड में 'राम सिया राम' बैकग्राउंड में बजने लगा, इसके बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने तुरंत रिएक्शन दिया.

विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल ने कहा कि आप जब भी मैदान में आते हैं ये (राम सिया राम) प्ले कर दिया जाता है. 

इस पर केशव ने भी गर्दन हिलाकर हामी भर दी, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

बहरहाल, इस मैच में संजू सैमसन ने ऐत‍िहास‍िक शतक जड़ा. यह उनका वनडे फॉर्मेट में खूब शतक रहा. 

अब वनडे सीरीज के बाद 26 दिसंबर से टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते हुए द‍िखेगी.