14 NOV 2024
Credit: JIO, BCCI, AP, AFP
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क हुआ.
जहां भारत के रमनदीप सिंह ने टी20 डेब्यू किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में रमनदीप सिंह ने यादगार शुरुआत की.
पंजाब के 23 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा, जिसे देख फैन्स झूमने लगे.
इस दौरान भारतीय डगआउट में बैठे खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी दिखी. वहीं सूर्या और पंड्या का रिएक्शन देखने लायक था.
रमनदीप जब क्रीज पर उतरे तो टीम इंडिया 190/5 के स्कोर पर चुनौतीपूर्ण स्थिति में थी. भारत ने मैच में 219/6 का स्कोर बनाया.
रमनदीप ने इस मैच में 6 गेंदों पर 15 रनों की छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली. वह रन आउट हुए.
देखें रमनदीप का पहली गेंद पर छक्का
इस मैच के साथ ही टी20 में डेब्यू करने वाले रमनदीप भारत के 118 नंबर के खिलाड़ी बन गए. उनसे पूर्व मयंक यादव डेब्यू का हुआ था.
रमनदीप इस साल टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से डेब्यू करने वाले 8वें नंबर के प्लेयर बन गए.
वैसे भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने डेब्यू गेंद पर छक्का लगाने वाले पहले भारतीय थे, उन्होंने 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की.
इस मैच में तिलक वर्मा ने 107 रन बनाए, वहीं अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली. जवाब में अफ्रीकी टीम टारगेट से 11 रन पीछे रहे गई.