'बाबर से शादी करना चाहता हूं', पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर रमीज राजा ने ऐसा क्यों कहा?

Aajtak.in/Sports

8 अगस्त 2023

Credit: Getty, Social Media

एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम जबरदस्त फॉर्म में आ गए हैं.

बाबर ने लंका प्रीमियर लीग में धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम को मैच जिताया.

बाबर की शतकीय पारी देखकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रमीज राजा भी उनके कायल हो गए.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज तब कमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने इसी दौरान बाबर से शादी की बात कह दी.

इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. इसमें रमीज की आवाज सुनाई दे रही है.

बाबर ने मैच में 59 गेंदों में यह शतकीय पारी खेली. इस दौरान पाकिस्तानी कप्तान ने 8 चौके और 5 छक्के भी जमाए.

इस पारी के दौरान बाबर ने जब फिफ्टी जड़ी थी. तब कमेंट्री कर रहे रमीज ने कहा कि बाबर की क्लास की तारीफ की. 

रमीज ने कहा- उनका शांतचित्त स्वभाव और लंबी पारी खेलने की काबिलियत से मुझे प्यार है. मैं बाबर से शादी करना चाहता हूं.