24 OCT 2024
Credit: Hockey India/Getty
भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने 24 अक्टूबर (गुरुवार) को इंटरनेशनल हॉकी से संन्यास ले लिया.
रानी ने 14 साल की उम्र में इंटरनेशनल हॉकी में डेब्यू किया था. 29 साल की रानी ने भारत के लिए 254 मैचों में 205 गोल किए.
रिटायरमेंट की घोषणा करने के दौरान रानी भावुक हो गईं. रानी ने कहा, 'बहुत मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि यही सही समय था हॉकी को अलविदा कहने का. आप सबका बहुत धन्यवाद. आप सबने बहुत प्यार दिया और पहचान दी.'
रानी कहती हैं, 'शायद मेरे लिए मुश्किल था अपने आपको पहचानना कि रानी कौन है. आप हॉकी को ऐसे ही प्यार करते रहिए. ऐसी बहुत सारी रानियां आनी बाकी हैं, जो देश के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं.'
उधर हॉकी इंडिया ने रानी रामपाल की जर्सी नंबर-28 को रिटायर करने का भी फैसला किया है. रानी की प्रतिष्ठित नंबर-28 जर्सी अब किसी अन्य भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी के लिए उपलब्ध नहीं होगी.
हॉकी इंडिया की ओर से रानी को 10 लाख रुपये का चेक भी दिया गया. खेल जगत में दिग्गज खिलाड़ियों की जर्सी को रिटायर करना कोई नई बात नहीं है.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की ओर से 2017 में महान क्रिकेटर सचिन सचिन तेंदुलकर की नंबर-10 जर्सी को रिटायर करने का फैसला लिया गया था.
फिर बीसीसीआई ने 2023 में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नंबर-7 जर्सी को रिटायर कर दिया था.
वहीं हॉकी इंडिया ने गोलकीपर पीआर श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 को रिटायर करने का भी फैसला लिया था. अब रानी रामपाल को भी सचिन-धोनी-श्रीजेश जैसा सम्मान मिला है.