23 JAN 2025
रणजी ट्रॉफी में गुरुवार (23 जनवरी) से कई मुकाबले शुरू हुए, जहां कई भारतीय दिग्गज खेलते हुए नजर आए.
Credit: BCCI, PTI, AP, AFP
कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से रंग जमाया. वहीं रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत फुस्स साबित हुए.
वहीं रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र की ओर से दिल्ली के खिलाफ राजकोट में कमाल की गेंदबाजी की.
दिल्ली के खिलाफ जडेजा ने 17.4 ओवर्स में 66 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इस तरह दिल्ली की टीम पहली पारी में 188 रनों पर लुढ़क गई.
इस मैच में छह साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने वाले ऋषभ पंत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
सौराष्ट्र के खिलाफ मैच की पहली पारी में पंत सिर्फ 1 रन बना सके. पंत को बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने प्रेरक मांकड़ के हाथों कैच आउट कराया.
वहीं शुभमन गिल रणजी में भी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में पंजाब के कप्तान शुभमन सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए.
शुभमन को तेज गेंदबाज अभिलाष शेट्टी ने विकेटकीपर कृष्णन श्रीजीत के हाथों कैच आउट कराया.
वहीं मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच हुए मुकाबले में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दोनों ही फ्लॉप रहे.
यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आकिब नबी की गेंद पर LBW आउट हुए.
रोहित शर्मा 3 रन बनाकर पारस डोगरा के हाथों उमर नजीर की गेंद पर लपके गए. रोहित 9 साल 3 महीने बाद रणजी में खेलने उतरे थे.
श्रेयस अय्यर भी रणजी मुकाबले में महज 11 रन बनाकर चलते बने. वह अब चैम्पियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज में खेलते दिखे थे.
गौरतलब है कि BCCI की सख्ती के बाद टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे हैं.
इसी क्रम में विराट कोहली 30 जनवरी को रणजी टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आएंगे.